Social Icons

Wednesday, July 11, 2018

NGO एन जी ओ की समाजसेवा


भिखमंगे आये
नवयुग का मसीहा बनकर,
लोगों को अज्ञान, अशिक्षा और निर्धनता से मुक्ति दिलाने ।

अद्भुत वक्तृता, लेखनकौशल और
सांगठनिक क्षमता से लैस
स्वस्थसुदर्शनसुसंस्कृत भिखमंगे आये
हमारी बस्ती में ।

एशियाअफ्रीकालातिनी अमेरिका के
तमाम गरीबों के बीच
जिस तरह पहुंचे वे यानों और
वाहनों पर सवार,
उसी तरह आये वे हमारे बीच ।

भीख, दया, समर्पण और भय की
संस्कृति के प्रचारक
पुराने मिशनरियों से वे अलग थे,
जैसे कि उनके दाता भी भिन्न थे
अपने पूर्वजों से ।
अलग थे वे उन सर्वोदयी याचकों से भी
जिनके गांधीवादी जांघिये में
पड़ा रहता था
(
और आज भी पड़ा रहता है)
विदेशी अनुदान का नाड़ा ।

भिखमंगों ने बेरोजगार युवाओं से
कहा-तुम हमारे पास आओ,
हम तुम्हें जनता की सेवा करना सिखायेंगे,
वेतन कम देंगे
पर गुजाराभत्ता से बेहतर होगा
और उसकी भरपाई के लिए
जनता के आदमीका
ओहदा दिलायेंगे,
स्थायी नौकरी न सही,
बिना किसी जोखिम के
क्रान्तिकारी बनायेंगे,
मजबूरी के त्याग का वाजिब
मोल दिलायेंगे ।

रिटायर्ड, निराश, थके हुए क्रान्तिकारियो,
आओ, हम तुम्हें स्वर्ग का रास्ता बतायेंगे ।

वामपंथी विद्वानो, आओ
आओ सबआल्टर्न वालो,
आओ तमाम उत्तर मार्क्सवादियो,
उत्तर नारीवादियो वगैरहवगैरह
आओ, अपने ज्ञान और अनुभव से
एन.जी.ओ. दर्शन के नयेनये शस्त्र और शास्त्र रचो,”
आह्वान किया भिखमंगों ने
और जुट गये दाताएजेंसियों के लिए
नई रिपोर्ट तैयार करने में
--अज्ञात 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts

NGO एन जी ओ की समाजसेवा

9:35:00 PM Posted by Vishwajeet Singh

भिखमंगे आये
नवयुग का मसीहा बनकर,
लोगों को अज्ञान, अशिक्षा और निर्धनता से मुक्ति दिलाने ।

अद्भुत वक्तृता, लेखनकौशल और
सांगठनिक क्षमता से लैस
स्वस्थसुदर्शनसुसंस्कृत भिखमंगे आये
हमारी बस्ती में ।

एशियाअफ्रीकालातिनी अमेरिका के
तमाम गरीबों के बीच
जिस तरह पहुंचे वे यानों और
वाहनों पर सवार,
उसी तरह आये वे हमारे बीच ।

भीख, दया, समर्पण और भय की
संस्कृति के प्रचारक
पुराने मिशनरियों से वे अलग थे,
जैसे कि उनके दाता भी भिन्न थे
अपने पूर्वजों से ।
अलग थे वे उन सर्वोदयी याचकों से भी
जिनके गांधीवादी जांघिये में
पड़ा रहता था
(
और आज भी पड़ा रहता है)
विदेशी अनुदान का नाड़ा ।

भिखमंगों ने बेरोजगार युवाओं से
कहा-तुम हमारे पास आओ,
हम तुम्हें जनता की सेवा करना सिखायेंगे,
वेतन कम देंगे
पर गुजाराभत्ता से बेहतर होगा
और उसकी भरपाई के लिए
जनता के आदमीका
ओहदा दिलायेंगे,
स्थायी नौकरी न सही,
बिना किसी जोखिम के
क्रान्तिकारी बनायेंगे,
मजबूरी के त्याग का वाजिब
मोल दिलायेंगे ।

रिटायर्ड, निराश, थके हुए क्रान्तिकारियो,
आओ, हम तुम्हें स्वर्ग का रास्ता बतायेंगे ।

वामपंथी विद्वानो, आओ
आओ सबआल्टर्न वालो,
आओ तमाम उत्तर मार्क्सवादियो,
उत्तर नारीवादियो वगैरहवगैरह
आओ, अपने ज्ञान और अनुभव से
एन.जी.ओ. दर्शन के नयेनये शस्त्र और शास्त्र रचो,”
आह्वान किया भिखमंगों ने
और जुट गये दाताएजेंसियों के लिए
नई रिपोर्ट तैयार करने में
--अज्ञात 
You can leave a response, or trackback from your own site.

0 Response to "NGO एन जी ओ की समाजसेवा"

Post a Comment