Social Icons

Thursday, March 11, 2010

बिखरे पत्ते

बिखरे पत्ते


इस बसंत में सखी सुना है तुमने

नीम कोंपलें फूटी थी

बढ़ते बचपन के पंखों पर

कड़वे सच की छाँव तले

खुद में पराया दर्द सा पाले

कुछ जागी कुछ सोई थी

इस बसंत में सखी सुना है तुमने

नीम कोंपलें फूटी थी

कोंपल छोटी बिटिया जैसी

चूनर में यौवन दबाए

झुकी झुकी आंखों से अपने

सपने बनाती मिटाती थी

इस बसंत में सखी सुना है तुमने

नीम कोंपलें फूटी थी

पत्ती ने फिर ओंस जनी

हीरे मोती सी सहेजे उसको

बिटिया झुलसती जेठ धूप में

दर दर पानी भटकती रही

इस बसंत में सखी सुना है तुमने

नीम कोंपलें फूटी थी

उभरे कंगूरों से सजकर

दवा हवा में घुलती रही

नीम नहीं बिटिया भी मेरी

हर दिन पतझड़ सहती रही

इस बसंत में सखी सुना है तुमने

नीम कोंपलें फूटी थी

No comments:

Post a Comment

Popular Posts

बिखरे पत्ते

4:45:00 PM Posted by Vishwajeet Singh
बिखरे पत्ते


इस बसंत में सखी सुना है तुमने

नीम कोंपलें फूटी थी

बढ़ते बचपन के पंखों पर

कड़वे सच की छाँव तले

खुद में पराया दर्द सा पाले

कुछ जागी कुछ सोई थी

इस बसंत में सखी सुना है तुमने

नीम कोंपलें फूटी थी

कोंपल छोटी बिटिया जैसी

चूनर में यौवन दबाए

झुकी झुकी आंखों से अपने

सपने बनाती मिटाती थी

इस बसंत में सखी सुना है तुमने

नीम कोंपलें फूटी थी

पत्ती ने फिर ओंस जनी

हीरे मोती सी सहेजे उसको

बिटिया झुलसती जेठ धूप में

दर दर पानी भटकती रही

इस बसंत में सखी सुना है तुमने

नीम कोंपलें फूटी थी

उभरे कंगूरों से सजकर

दवा हवा में घुलती रही

नीम नहीं बिटिया भी मेरी

हर दिन पतझड़ सहती रही

इस बसंत में सखी सुना है तुमने

नीम कोंपलें फूटी थी
You can leave a response, or trackback from your own site.

0 Response to "बिखरे पत्ते"

Post a Comment